A
Hindi News भारत राजनीति Bihar Results: नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM, JDU+ 178, BJP+ 58

Bihar Results: नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के CM, JDU+ 178, BJP+ 58

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की महाभारत का आज सबसे अहम दिन है। राज्य के जिला मुख्यालयों में बनाए गए 39 मतगणना केंद्रों पर सभी 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

मांझी ने कहा, मेरी इच्छा तो नहीं है, लेकिन अगर सीएम बनने के लिए कहा गया तो मैं इस ऑफर को कबूल करूंगा और पीछे नहीं हटूंगा।

बिहार विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती शुरू।

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ. लक्ष्मणन ने बताया कि, राज्य के 37 जिला मुख्यालयों में एक-एक और सहरसा में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। केंद्रों की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मतगणना की निगरानी को लेकर 243 प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र में बिना अधिकृत परिचय पत्र के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

लक्ष्मणन के मुताबिक, मतगणना से संबंधित सूचना और स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय में 40 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

Latest India News