A
Hindi News भारत राजनीति बिहार: नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

बिहार: नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

नई दिल्ली: बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी की पृष्ठभूमि आपराधिक है। बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के एक अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल

नवनिर्वाचित 58 फीसदी...- India TV Hindi नवनिर्वाचित 58 फीसदी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले

नई दिल्ली: बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी की पृष्ठभूमि आपराधिक है। बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के एक अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल विधायकों में से 98 (40 फीसदी) पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

70 विधायकों पर आरोप तय किए जा चुके हैं।

अध्ययन के मुताबिक, "अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताने वाले 142 विधायकों में से 70 (49 फीसदी) ने बताया है कि अदालत उनके खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है।"

11 विधायकों पर हत्या या हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इनमें से चार राष्ट्रीय जनता दल के हैं।

2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में जीते 228 विधायकों के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। उस वक्त पता चला था कि इन 228 में से 76 (33 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Latest India News