नई दिल्ली: छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और उनकी नई मंत्रिपरिषद शुक्रवार को विश्वासमत प्राप्त हो गया। नीतीश के पश्र में 131 वोट पड़े जबकि विरोध में 108 वोट पड़े। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और एनडीए की साझा सरकार के विश्वासमत साबित करने के लिए बिहार विधानसभा में 11 बजे विशेष सत्र बुलाया गया था। आज 'बिहार विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें नई सरकार ने विश्वासमत हासिल करे लिया। ये भी पढ़ें: लालू कर रहे थे बीजेपी से डील, नीतीश ने पलट दी पूरी बाजी!
लइव अपडेट्स.....
-हमें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए नीतीश...हमारे पास 80 विधायक है...स्वाभिमानी है हम: तेजस्वी
-नीतीश कहते थे हमसे की आप लोगों को लड़ना है संघियों से, हम लोगों (नीतीश) की उम्र अब ख़त्म हो गई है, आप लोगों को ही देखना है: तेजस्वी
-नीतीश कुमार ने विश्वास मत पेश किया
-बिहार विधानसभा में RJD का जबर्दस्त हंगामा
-राज्यपाल के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की याचिका पटना हाईकोर्ट में मंजूर। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी।
-राजद विधायकों ने नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की, कहा- वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा-नहीं चलेगा
-बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे
-तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार की गरीब जनता के साथ धोखा है, हम जनता के बीच जाएंगे
-बिहार विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू
-विधानसभा के बाहर भारी मात्रा में फोर्स तैनात
-सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सत्रह विधायक नीतीश कुमार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं
नीतीश कुमार सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं, जिसमें से 71 विधायक जेडीयू के, 53 बीजेपी के, 2 उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के, 2 राम विलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी के, 1 जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
बता दें कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अगले ही दिन गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के इस कदम से लालू प्रसाद के समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश है। पटना सहित कई जिलों में प्रदर्शन किया गया और सड़क जाम किया गया। पहलेजा में जिलाधिकारी पर पथराव किया गया। कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। जगह-जगह नीतीश का पुतला फूंका गया।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री
Latest India News