पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में बिहार में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला की तारीफ करने और बिहार सरकार को बधाई दिए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को 'धन्यवाद' कहा है। इधर, जनता दल (यूनाइटेड) ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनी मानव श्रृंखला की प्रशंसा करने पर ट्वीट किया, ‘बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के समर्थन में मानव श्रृंखला के अद्भुत आयोजन के लिए बिहार की जनता को बधाई देने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद!’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, ‘आत्म सुधार का निरंतर प्रयास ही हमारी संस्कृति है। बिहार में दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ 13 हजार किलोमीटर से लंबी विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई़, इसके लिए बिहार सरकार, अधिकारियों को बधाई।’ इधर, जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब न केवल 'राजनीतिक सुधारक' हैं, बल्कि उनकी पहचान अब 'समाज सुधारक' की भी बनी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी समाज सुधार कार्यकम के तहत राज्य में की गई पूर्ण शराबबंदी की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे भी बिहार इन समाज सुधार कार्यक्रमों के बाद भी राष्ट्रीय स्तर के विकास दर के मामले में अव्वल बना हुआ है। वैज्ञानिकों का भी कहना है कि कम उम्र में विवाह के बाद जन्मे बच्चे भी नाटे और कम वजन वाले होते हैं। ऐसे में सरकार ने इन कुरीतियों के विरोध में अभियान चलाया है। नीरज ने कहा कि जद (यू) राजग में नहीं था तब भी प्रधानमंत्री ने शराबबंदी की तारीफ की थी। नीरज ने कहा, ‘नीतीश कुमार स्वार्थ की राजनीति नहीं करते बल्कि समाज की राजनीति करते हैं और इनका 'पॉलिटिक्स विद डिफरेंस' व 'पालिटिक्स विद एजेंडा' का सिद्घांत है।’
Latest India News