नई दिल्ली: राष्ट्रपति के पद के लिए इसी साल जुलाई में चुनाव होने हैं। 25 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा लेकिन इससे पहले ही देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना है। सभी दल अपने पसंद का राष्ट्रपति बनवाना चाहते हैं। बीते दिनों हुए विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी इस बार अपने नेता को राष्ट्रपति बनाना चाहती है। वहीं विपक्ष भी पूरे जोर-शोर से मैदान में तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरे विपक्ष को साथ लेकर आने को तैयार हैं। तो वहीं, बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पदम् श्री डॉक्टर सीपी ठाकुर ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जताकर धर्म संकट में डाल दिया है। ये भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हुए डॉ. ठाकुर ने रविवार को कहा कि वो इसके लिए सभी पैमाने पर खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उनके नाम पर विचार करे तो वह इस पद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा पार्टी इस संबंध में फैसला लेती है तो वह इसे निभायेंगे।
बता दें कि सीपी ठाकुर वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं और वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डॉ. ठाकुर ने पार्टी के सामने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी जता कर धर्म संकट में डाल दिया है।
अगर बीजेपी सीपी ठाकुर को उम्मीदवार बनाती है तो बिहार से जदयू भी उनका समर्थन कर सकती है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके काफी अच्छे संबंध है। इससे पहले मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव का नाम भी अगले उपराष्ट्रपति को लेकर आ चुका है। लेकिन, फ़िलहाल इसे लेकर बीजेपी ने अभी कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?
Latest India News