A
Hindi News भारत राजनीति नीतीश के सहयोगी धमका रहे मीडिया को: सुशील मोदी

नीतीश के सहयोगी धमका रहे मीडिया को: सुशील मोदी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। ताजा आरोप बीजेपी के सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों पर लगाया

नीतीश के सहयोगी धमका...- India TV Hindi नीतीश के सहयोगी धमका रहे मीडिया को: सुशील मोदी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। ताजा आरोप बीजेपी के सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों पर लगाया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश के सहयोगी प्रशांत किशोर और वरिष्ठ मंत्री इन दिनों मीडिया को ब्लैकमेल करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों की तरफ से मीडिया संगठनों को जेडीयू के पक्ष में खबरें दिखाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा न करने पर विज्ञापन तक रोक देने की चेतावनी भी दी गई है।

सुशील मोदी ने पत्रकारों से बताया कि मीडिया पर इस तरह का 'दबाव' बनाना अपने आप में दिखाता है कि नीतीश सरकार जनता तक प्रचार के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है।

सुशील मोदी ने आरोप लगाया, 'नीतीश कुमार मीडिया द्वारा की जाने वाली आलोचना को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए उनके लोग अब मीडिया को ब्लैकमेल करने पर उतर आए हैं और विज्ञापन रोकने की धमकी दे रहे हैं।'

इसके अलावा उन्होंने मीडिया हाउसेज से भी अपील की कि वे मुख्यमंत्री नीतीश के सहयोगियों द्वारा दी जा रही इन 'धमकियों' में न आएं और जरूरत के मुताबिक हर पार्टी को कवरेज दें।

उन्होंने जेडीयू नेताओं द्वारा मीडिया को इस तरह की धमकी देने की तुलना आरजेडी के शासनकाल में न्यूजपेपर्स और मीडियावालों पर हुए हमलों से की।

उन्होंने कहा, 'इस बार बीजेपी डटकर मीडिया के अधिकारों के लिए आवाज उठाएगी और मीडिया की आजादी पर किए गए हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

Latest India News