भारत बंद: दलित आंदोलन के दौरान देशभर में हिंसा, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
दलितों और जनजातियों के खिलाफ अत्याचारों पर लगाम लगाने वाले कानून को कमजोर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा सोमवार को आयोजित दिनभर के भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़ उठी...
नई दिल्ली: दलितों और जनजातियों के खिलाफ अत्याचारों पर लगाम लगाने वाले कानून को कमजोर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा सोमवार को आयोजित दिनभर के भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़ उठी, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी दलितों को शांत करने के क्रम में कहा है कि उसने सुप्रीम कोर्ट में 20 मार्च के उसके फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट का ताजा आदेश अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाता है। आइए, जानते हैं इस मामले में दिन भर क्या-क्या हुआ:
Updates:
- दलित आंदोलन को लेकर राम विलास पासवान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
- सभी राजनीतिक दल लोगों के बीच सौहार्द बनाए रखे। लोगों से भी अपील है कि वह अफवाहों पर भरोसा न करें: राजनाथ सिंह
- दलितों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए RAF के जवान
- उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.बीपी. अशोक ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा से आहत होकर इस्तीफा दिया।
- उत्तर प्रदेश में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2 हुई।
- दलित आंदोलन: जानें, SC/ST ऐक्ट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने क्या कहा
- राजस्थान के अलवर में पवन कुमार नाम के युवक की पुलिस फायरिंग के दौरान हुई मौत।
- भारत बंद: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक और प्रदर्शनकारी की मौत हुई। आंदोलन में मरनेवालों की संख्या 9 हुई।
- कांग्रेस का आरोप, दलित मुद्दे पर सरकार ने जानबूझकर लगाई देर, संसद में ला सकती थी संशोधन
- भारत बंद: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक और प्रदर्शनकारी की मौत हुई। अब तक मध्य प्रदेश में 5 लोगों की जान गई।
- मेरठ में हिंसा के आरोपी BSP नेता योगेश वर्मा गिरफ्तार।
- बीजेपी ने सरकारी सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया: मायावती
- आंदोलन में हो रही हिंसा में अपनी पार्टी की संलिप्तता से मायावती ने किया इनकार।
- SC/ST अधिनियम: केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा प्रमुख ने कहा, हिंसा के पीछे असामाजिक तत्व।
- मायावती ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया।
- भारत बंद के दौरान ग्वालियर में में 19 लोग घायल। घायलों में दो की हालत गंभीर।
- ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ एक प्रदर्शनकारी
-
- कोर्ट के फैसले के खिलाफ चल रहा दलित आंदोलन हिंसक हो गया है। इस हिंसा में मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई है।
- इस दौरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से एससीएसटी एक्ट पर दोबारे विचार की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने एसीटीएससी एक्ट में सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।
- देश में कहीं कहीं से भारत बंद के दौरान हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। राजस्थान में कारों और गाड़ियों को आग के हवाले करने की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं।
- कांग्रेस ने सरकार की एससीएसटी एक्ट पुनर्विचार याचिका लगाने की मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बिल्कुल सरकार को एससीएसटी प्रोटेक्शन एक्ट पर पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। ये उनका अधिकार है लेकिन मूल प्रश्न ये है कि वो क्यों सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष ठीक से नहीं रख पाए और हार गए। इस पर जांच होनी चाहिए।
- एससीएसटी एक्ट को लेकर बिहार के आरा में भी प्रदर्शन किया गया है।
- अहमदाबाद में जिग्नेश मेवानी के नेतृत्व में दलित संगठन करेंगे प्रदर्शन. मुंबई में बांद्रा कलेक्टर ऑफिस में हल्लाबोल की तैयारी
- ओडिशा के सभ्बलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी। आज पूरे देश में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद बुलाया है।
एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया है. बंद का समर्थन करने वाले संगठन अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पूर्व की तरह लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करके कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करेगी. बीजेपी के कई सांसदों सहित कई दलों ने केंद्र सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की थी.
पंजाब में बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए सेना की तैनात की गई है. राज्य के बठिंडा जिले में 300 के करीब बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवानों को 2 दिन पहले ही तैनात कर दिया गया है. राज्य में सोमवार को परिवहन सुविधाएं बंद रहेंगी. कोई आपराधिक घटना न होने पाए इसके लिए पंजाब सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. मोबाइल सेवाएं भी बंद रहेंगी.
पंजाब के मुख्य सचिव करण ए. सिंह ने रक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पंजाब सरकार कानून और व्यवस्था लागू करने के लिए आर्मी जो भी मदद मांगेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी. पंजाब में अनुसूचित जाति की बड़ी आबादी को देखते हुए सरकार हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है.
उधर, छत्तीसगढ़ में भारत बंद को कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. दूसरी ओर हरियाणा में ऑल हरियाणा एससी इम्प्लाइज फेडरेशन और समस्त एससी समाज के प्रतिनिधियों ने कई कालोनियों और कार्यालयों का दौरा कर 2 अप्रैल को विशाल प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के डॉ. अंबेडकर भवन में रविवार को एससी, एसटी संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन पर विरोध जताते हुए एक्ट को पूर्व की भांति पुनः लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को भारत बंद का समर्थन किया.
भारत बंद के समर्थन के साथ ही संघर्ष समिति ने कस्बे में शांति मार्च निकाल कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय किया है. समिति की बैठक में सोमवार सुबह 10 बजे अंबेडकर भवन में एकत्र होने का निर्णय किया है. शांति मार्च अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय पहुंचेगा जहां समिति के सदस्य राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे.
अंबेडकर शिक्षक संघ से जुड़े कर्मचारियों ने भारत बंद के समर्थन में सामूहिक अवकाश लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध में कई सामाजिक संगठन सामाने आ गए हैं. संशोधन को समाप्त कर एक्ट को पहले की भांति रखने की मांग की जा रही है. अनुसूचित जाति और अनुसचित जनजाति के लोग इस एक्ट को शिथिल करने के विरोध में 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है.