नई दिल्ली: केंद्र सरकार में मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी चीज की जमीनी समझ नहीं है, ऐसे में उनका दिमाग खुल नहीं रहा है। उन्हें बाबा रामदेव की ज्ञान वाली दवा खानी चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी को देश की अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ नहीं पता। उनको फसल में अंतर समझ नहीं आता। गाय के बछड़े और बछड़ी में अंतर समझ नहीं आएगा तो देश की अर्थव्यव्स्था क्या समझेंगे। यूपी की जनता ने नोटबंदी पर मुहर लगाया। आजकल रामदेव बुद्दि की दवा भी बना रहें हैं, राहुल गांधी उनसे जाकर ज्ञान की दवा लेकर खा लें। गिरिराज यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा-'राहुल ने अपने ननिहाल की दवा ज्यादा खा लिया है, इटली की दवा से उनका दिमाग खुल नहीं रहा है, उन्हें बाबा रामदेव की दवा खानी चाहिए।'
वहीं ताजमहल पर औवैसी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी के दिमाग में खुद कचरा भरा हुआ है। उन्होंने कहा, 'जो व्यक्ति राष्ट्रगान से पहले ही संसद से निकल जाए, जो हिंदू संस्कृति पर कटाक्ष करे, राष्ट्रगान और राष्ट्रीयता पर विवाद करे, ऐसे लोग पहले अपने दिमाग का कचरा साफ करें फिर दूसरों की तरफ देंखें।' गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि ताजमहल पहले हिंदू धर्म से जुड़ा है, वो बहस का विषय हो सकता है, ताजमहल हमारा है...जो भी अवशेष आक्रांताओं ने छोड़ा है वो हमारा है चाहे वो ताजमहल हो, संसद हो या लालकिला हो।
Latest India News