A
Hindi News भारत राजनीति रेप केस में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा, कोर्ट ने 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

रेप केस में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा, कोर्ट ने 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

साध्वी रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। जज जगदीप सिंह ने उनको दो साध्वियों से रेप केस में 10-10 साल की सश्रम सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Gurmeet_ram_rahim_singh- India TV Hindi Gurmeet_ram_rahim_singh

साध्वी रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। जज जगदीप सिंह ने उनको दो साध्वियों से रेप केस में 10-10 साल की सश्रम सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट का फैसला सुनते ही राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लग गया और कोर्ट रूम से जाने से मना कर दिया। उसका मेडिकल करवाया गया तो तब भी उसने आनाकानी की और नौबत यहां तक आ गई कि उसे जबरन कोर्ट रूम से ले जाना पड़ा।

बता दें कि रोहतक जेल परिसर में सजा सुनाने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों पक्षों के वकील मौजूद थे और सुनवाई शुरु की गई थी। पंचकूला से सीबीआई जज जगदीप सिंह हेलिकॉप्टर से रोहतक पहुंचे थें।

  • राम रहीम ने कोर्ट छोड़ने से इनकार किया
  • कोर्ट रूम में मेडिकल टीम पहुंची
  • फर्श पर बैठकर रो रहे है राम रहीम
  • राम रहीम को 20 साल की जेल की सजा मिली
  • कोर्ट का फैसला सुनकर रो पड़े राम रहीम
  • सिरसा में आगज़नी, दो गाड़ियां फ़ूंकी
  • दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रुम से बाहर निकले.
  • कोर्ट रुम से बाहर निकले जज जगदीप सिंह.
  • जज के सामने रो पड़े राम रहीम.
  • जज के सामने राम रहीम के चेहरे पर मायूसी.
  • राम रहीम के वकील की दलील- कई कल्याणकारी काम किए हैं.
  • समाजसेवा के काम का हवाला देकर रहम की अपील.
  • राम रहीम के वकील ने रहम की आपील की.
  • बहस समाप्त, सज़ा किसी भी क्षण.
  • CBI के वकील ने  उम्र क़ैद की मांग की.
  • दोनों पक्षों के वकीलों को अपना पक्ष रखने के लिए दस-दस मिनट का समय दिया गया है.
  • CBI जज जगदीप सिंह बहस सुनने के बाद सुनाएंगे सज़ा.
  • दोनों पक्ष सज़ा पर बहस कर रहे है.
  • राम रहीम के वकील सेहत के आधार पर कम सज़ा की गुज़ारिश करेंगे.

जेल के अंदर ही बनाया गया था कोर्ट रुम

जेल के अंदर लाइब्रेरी को कोर्ट रूम बनाया गया था जहां सिर्फ दोषी, बचाव और अभियोजन पक्ष के वकील मौजूद थें। मीडिया को कोर्ट रुम से एक किलोमीटर दूर रखा गया है। फ़ैसले की जानकारी वकील ने मीडिया को दी थी।

बलात्कार मामले में बाबा के ख़िलाफ़ तीन धाराएं हैं
 
-धारा 506, 509 और 376 के ख़िलाफ़ सज़ा सुनाई जाएगी 
-धारा 506 के तहत जान से मारने की धमकी देने का मामला बनता है  
-धारा 509 के तहत महिला के अपमान का मामला बनता है
-धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला है 
-धारा 509 के तहत दो साल की सज़ा और जुर्माना है 
-धारा 506 में दो से सात साल क़ैद की सज़ा हो सकती है 
-धारा 376 के तहत 7 साल से 10 साल तक की सज़ा संभव है 

हरियाणा, पंजाब, पंचकुला में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

केंद्र ने हालात से निपटने के लिए कमर कस ली थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय में कंट्रोल रुम बनाया गया था। पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट कर दिया गया था और दोनों राज्यों में मंगलवार तक मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। CID ने आगाह किया है कि उपद्रवी फिर हिंसा कर सकते हैं। हरियाणा के ADG लॉ एंड आर्डर अकील अली ने डेरा समर्थकों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।

पंजाब के मुक्तसर, मानसा और हरियाणा के सिरसा, पंचकूला में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं। दोनों राज्यों में अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियों के अलावा सेना की 28 टुकड़ी तैनात हैं। सिरसा में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू लगा दिया है। रोहतक से गुजरने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। हरियाणा में आज सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। पंजाब के संगरूर और यूपी गाजियाबाद में भी स्कूल बंद रहेंगे।

मौक़े की नज़ाक़त देखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।.बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बॉर्डर से सटे इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है।  सिरसा के आश्रम में मौजूद राम रहीम के समर्थकों को प्रशासन ने हटा दिया है। डेरा की चेयरपर्सन विपासना ने भी समर्थकों से आश्रम छोड़ेने की अपील की थी  

Latest India News