A
Hindi News भारत राजनीति मानसिक स्वास्थ्य के लिए नमाज अदा करें आदित्यनाथ : आजम

मानसिक स्वास्थ्य के लिए नमाज अदा करें आदित्यनाथ : आजम

रामपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की ओर से योग पर की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया जताते हुए आज कहा कि आदित्यनाथ को ‘अपना दिमाग ठीक करने के लिए

मानसिक स्वास्थ्य के...- India TV Hindi मानसिक स्वास्थ्य के लिए नमाज अदा करें आदित्यनाथ : आजम

रामपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की ओर से योग पर की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया जताते हुए आज कहा कि आदित्यनाथ को ‘अपना दिमाग ठीक करने के लिए नमाज अदा करनी चाहिए।’

खान ने कल संवाददाताओं से कहा कि यद्यपि योगी को नमाज करने की मेरी सलाह सही नहीं होगी लेकिन चूंकि वह किसी चीज को अपनाने के लिए बल प्रयोग करना चाहते हैं, मैं अपना विचार व्यक्त करने को बाध्य हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बजाय नमाज अदा करनी चाहिए जो न केवल उन्हें शारीरिक बल देगा बल्कि उनके दिमाग को सही रास्ते पर ले आएगा।

सपा नेता खान योगी आदित्यनाथ की उन टिप्पणियों का उल्लेख कर रहे थे कि सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले समुद्र में डूब जाएं। खान ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक धार्मिक अभ्‍यास है जिसे अन्य पर जबर्दस्ती थोपना नहीं चाहिए।

खान ने कहा कि जहां तक किसी खास समुदाय की धार्मिक प्रथाओं और परंपराओं का सवाल है, किसी को भी उसे अपनाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ शत्रुता रखती है और उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहती है, मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सरकार के अन्य जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वे एक जमीन आवंटित कर दें जहां मुस्लिमों को एकसाथ बसाया जा सके।

Latest India News