नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को अब से कुछ देर पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की दो दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों पर दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट और बदसलूकी का आरोप है। अदालत में दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि मुख्य सचिव को दो विधायकों के बीच में बैठाकर अपनी बात मनवाने का दबाव डाला गया।
बता दें कि मौके पर 11 लोग थे लेकिन शिकायतकर्ता केवल 4 लोगों को ही पहचान पाए, बाकी की अभी पहचान होनी है। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों के वकील ने घटना की 20 घंटे बाद एमएलसी होने पर सवाल उठाए। आरोपी विधायकों का कहना है कि हम जांच में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं।
Latest India News