2017 विधानसभा चुनाव: एक क्लिक में जानिये कहां, कब होगा मतदान
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को जबकि आखिरी
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को जबकि आखिरी फेज की वोटिंग 8 मार्च को होगी। गोवा-पंजाब में 4 फरवरी और उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में पहले फेज में 38 सीटों के लिए 4 मार्च को वोटिंग होगी। इन सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का एलान 11 मार्च को किया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम इस तरह है:
गोवा
11 जनवरी- अधिसूचना
18 जनवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
21 जनवरी- नाम वापस लेने की अंतिम तारीख।
4 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
पंजाब
11 जनवरी- अधिसूचना
18 जनवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
21 जनवरी- नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
4 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
उत्तराखंड
20 जनवरी- अधिसूचना
27 जनवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
30 जनवरी- नाम वापस लेने की अंतिम तारिख
15 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
मणिपुर
पहला चरण-38 सीट
8 फरवरी- अधिसूचना
15 फरवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
18 फरवरी- नाम वापस लेने की अंतिम तारिख
4 मार्च- मतदान
11 मार्च- नतीजे
दूसरा चरण- 22 सीट
11फरवरी- अधिसूचना
18 फरवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
22 फरवरी-नाम वापस लेने की अंतिम तारिख
8 मार्च-मतदान
11 मार्च- नतीजे
उत्तर प्रदेश
पहला चरण- 73 सीट
17 जनवरी- अधिसूचना
24 जनवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
27 जनवरी- नाम वापस लेने का अंति दिन
11 फरवरी-मतदान
11 मार्च-नतीजे
दूसरा चरण- 67 सीट
20 जनवरी- अधिसूचना
27 जनवरी- नामांकन भरने का अंतिम दिन
30 जनवरी- नाम वापस लेने का अंतिम दिन
15 फरवरी- मतदान
11- मार्च- नतीजे
तीसरा चरण-69 सीट
24 जनवरी- अधिसूचना
31 जनवरी- नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन
4 फरवरी- नाम वापस लेने का अंतिम दिन
19 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
चौथा चरण- 53 सीट
30 जनवरी- अधिसूचना
6 फरवरी- नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन
9 फरवरी- नाम वापस लेने का अंतिम दिन
23 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
पांचवा चरण- 52 सीट
2 फरवरी- अधिसूचना
9 फरवरी- नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन
13 फरवरी- नाम वापस लेने का अंतिम दिन
27 फरवरी- मतदान
11 मार्च- नतीजे
6वां चरण- 49 सीट
8 फरवरी- अधिसूचना
15 फरवरी- नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन
18 फरवरी-नाम वापस लेने का अंतिम दिन
4 मार्च- मतदान
11 मार्च-नतीजे
7वां चरण- 40 सीट
11 फरवरी- अधिसूचना
18 फरवरी- नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन
22 फरवरी- नाम वापस लेने का अंतिम दिन
8 मार्च- मतदान
11 मार्च- नतीजे