नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवादास्पद भाषण दिया है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ओवैसी के उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘‘ओवैसी का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी को 2014 और 2019 में वोट देने वाले 6 प्रतिशत मुस्लिम छक्के, क्या हैदराबाद में उनके लिए और औरंगाबाद में इम्तियाज जलील के लिए वोट देने वाले हिंदुओं के लिए भी ओवैसी की यही राय है?’’
अमित मालवीय ने ओवैसी का जो वीडियो शेयर किया है उसमें ओवैसी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 37 प्रतिशत हिंदूओं ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया और 2019 में यह 37 से 44 प्रतिशत हो गया। ओवैसी आगे कह रहे हैं कि 2014 में 6 प्रतिशत मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया और 2019 में भी 6 प्रतिशत मुस्लिमों ने वोट दिया।
वीडियो में ओवैसी आगे कह रहे हैं कि अखबार में जब वह रिपोर्ट छपी तो मीडिया के दोस्तों ने उनसे रिपोर्ट पर सवाल किया, ओवैसी आगे कह रहे हैं कि उन्होंने पत्रकार को बताया कि रिपोर्ट में 3 चीजें हैं, 2014 में 37 प्रतिशत हिंदुओं ने पीएम मोदी को वोट दिया और 5 साल में वे बढ़कर 44 प्रतिशत तक पहुंच गए और मुसलमानों का 2014 में 6 प्रतिशत था और 2019 में भी 6 प्रतिशत है, तो बताओ कि मोदी को किसने ज्यादा वोट दिया। वीडियों में औवैसी आगे कह रहे हैं कि उनका जबाव सुनकर पत्रकार छिल गया और उसने सवाल पूछा कि आपके मुसलमानों नें भी 6 प्रतिशत वोट दिया। इसके बाद ओवैसी आगे कहते हैं कि पत्रकार के जवाब में उन्होंने कहा कि जो 6 का नंबर है उसे क्रिकेट में छक्का बोलते हैं, 6 जो होता है वो छक्का होता है।
Latest India News