नई दिल्ली। हैदराबाद से AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की विचारधारा पर काम करना चाहते हैं जो बाबरी ढांचे को गिराए जाने के लिए जिम्मेदार हैं और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कहा कि आपकी पार्टी में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, ऐसे में मुस्लिमों को कौन पीछे कर रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में राष्ट्रपती के अभिभाषण पर जवाब देते मुस्लिमों के पिछड़ेपन का जिक्र किया था और कांग्रेस पार्टी से तीन तलाक बिल का समर्थन करके पहले की गई गलतियों को सुधारने की अपील की थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है, अगर वे गटर में रहना चाहते हैं तो रहें। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में शाह बानो मामले का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शाह बानो को याद किया, लेकिन तबरेज अंसारी, अखलाक और पेहलू खान को याद नहीं किया। ओवैसी ने कहा कि अगर कोई गटर पर बयान देता है तो आप मुस्लिमों को आरक्षण क्यों नहीं देते।
Latest India News
Related Video