कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही सियासत गर्म है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बंगाल में एंट्री से ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही दल भड़के हुए हैं। दोनों ही दल ओवैसी को भाजपा की बी टी बता रहे हैं। अब ओवैसी ने भी इन दोनों दलों पर निशाना साधा है। ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बंगाल चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बैंड बाजा पार्टी जो कभी कांग्रेस के नाम से पहचानी जाती थी वो हमें भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बता रही है। ममता बनर्जी भी हमारे बारे में तमाम तरह की बातें कर रही हैं। क्या मैं केवल एक ही हूं जिसके बारे में वे बात कर सकते हैं? मैं किसी और का नहीं बल्कि जनता का हूं।
पढ़ें- पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता ने दिया राकेश टिकैत को समर्थन, कहा- आपके आंसुओं को बाढ़ में बदल देंगे
पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी, टिकरी बॉर्डर पर भी हलचल तेज, पुलिस पर तलवार से वार
बंगाल विधानसभा चुनाव हिंसा मुक्त होने चाहिए: राज्यपाल धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अप्रैल-मई में संभावित विधानसभा चुनाव हिंसा मुक्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता ने अहिंसा का पाठ पढाया था और चुनाव में उसका पालन किया जाना चाहिए।
धनखड़ ने कहा, ‘‘हमारे पास 2021 के चुनाव को हिंसा से मुक्त करने का अवसर है। आगामी चुनाव 2018 के (पंचायत) चुनाव की भांति खून-खराबे से दागदार नहीं होने चाहिए। इस बार पूरी तरह अहिंसा एवं शांति की बयार बहनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक सोच से ऐसा नहीं कह रहे हैं। यहां मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि नेता राजनीति में शामिल होंगे, उनका लक्ष्य तो बस संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करना है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी को गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। वह शांति के दूत थे।’’
इस पर पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि राज्यपाल ने ‘‘अवश्य ही यह ध्यान में रखकर ये शब्द कहे होंगे कि इसी दिन गांधीजी को फासीवादी ताकतों ने गोलियों से छलनी कर डाला था। हमारे राज्य में, हम हमेशा ऐसी ताकतों का विरोध करते रहेंगे।’’ महात्मा गांधी की 1948 में नाथुराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Latest India News