A
Hindi News भारत राजनीति ओवैसी ने मुसलमानों से राजनीति में शामिल होने, खुद अपना भाग्य विधाता बनने को कहा

ओवैसी ने मुसलमानों से राजनीति में शामिल होने, खुद अपना भाग्य विधाता बनने को कहा

ओवैसी ने यह बात कांग्रेस के मुसलमानों की पार्टी होने की राहुल गांधी की कथित टिप्पणी से उत्पन्न विवाद के जवाब में कही।

<p>Asaduddin Owaisi</p>- India TV Hindi Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि मुसलमानों को ‘‘वापस लड़ना चाहिए’’ तथा राजनीति में शामिल होना चाहिए और खुद अपना भाग्य विधाता बनना चाहिए। ओवैसी ने यह बात कांग्रेस के मुसलमानों की पार्टी होने की राहुल गांधी की कथित टिप्पणी से उत्पन्न विवाद के जवाब में कही।

कांग्रेस ने राहुल गांधी की कथित टिप्पणी के बारे में उर्दू अखबार में छपी खबर को खारिज करते हुए इसे ‘‘अफवाह’’ बताया है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुसलिमीन के प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘मुसलमानों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए, जहर के इस घूंट को पीना चाहिए, खड़े होना चाहिए, वापस लड़ना चाहिए, राजनीति में शामिल होना चाहिए।’’

ओवैसी ने स्टोरी का बचाव करते हुए उर्दू दैनिक के संपादक को एक मीडिया रिपोर्ट टैग की और कहा कि वह पिछले सप्ताह मुस्लिम विद्वानों के साथ बैठक के दौरान राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के साथ खड़े हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ उर्दू गजल ‘ना किसी की आंख का नूर हूं, ना किसी के दिल का करार हूं’ की कुछ पंक्तियां भी लिखीं।

Latest India News