A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली: अरविंदर सिंह लवली ने बताया, क्यों बीजेपी का दामन छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

दिल्ली: अरविंदर सिंह लवली ने बताया, क्यों बीजेपी का दामन छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि...

Arvinder Singh Lovely meeting Rahul Gandhi | PTI Photo- India TV Hindi Arvinder Singh Lovely meeting Rahul Gandhi | PTI Photo

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में विचारधारा को लेकर सहज नहीं थे। लवली बीते साल अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए थे। लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके थोड़ी ही देर बाद लवली की कांग्रेस में वापसी की घोषणा की गई।

लवली ने कहा, ‘कांग्रेस को छोड़ना मेरे लिए आसान निर्णय नहीं था। यह निर्णय पीड़ा में लिया गया था। विचारधारा के स्तर पर, मैं बीजेपी में सहज नहीं था।’ माकन ने लवली की पार्टी में वापसी की घोषणा करते हुए कहा, ‘लवली फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस उनकी उपस्थिति से मजबूत होगी और हम दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे। लवली और उनके परिवार ने कांग्रेस में लंबे समय से योगदान दिया है। वह पीढ़ियों से हमारे मजबूत सिपाही रहे हैं। वह दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख और दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं।’

लवली पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। 4 बार विधायक रह चुके लवली पहली बार 1998 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे। लवली की कांग्रेस में वापसी को यहां की 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़े प्रोत्साहन के तौर पर देखा जा रहा है।

Latest India News