नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनावों में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली, और वह भी पंजाब में। दिल्ली में उनकी पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया। चुनावों से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए उनकी बेकरारी देखकर लग रहा था कि उन्हें पहले ही ऐसे नतीजे का अनुमान हो गया था। हालांकि इस बारे में केजरीवाल ने कभी कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी कही एक बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के साथ ही सही साबित हुई।
‘मोदी जी जीते तो अमित शाह होंगे गृह मंत्री’
9 मई 2019 को अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो अमित शाह को गृह मंत्रालय मिलेगा। उनके इस ट्वीट के ठीक 21 दिन बात यह बात सच साबित हो गई। 9 मई 2019 की शाम को केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।’
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, जो अब वायरल हो रहा है | Twitter
अमित शाह बने गृह मंत्री, राजनाथ को रक्षा मंत्रालय
आपको बता दें कि मोदी सरकार 2.0 में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी निभा रहे राजनाथ सिंह अब बतौर रक्षा मंत्री अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। वित्त और विदेश मंत्रालय में भी परिवर्तन हुआ है। वित्त मंत्री जहां रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को बनाया गया है वहीं विदेश मंत्रालय का प्रमुख पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को बनाया गया है। इस तरह देखा जाए तो मोदी सरकार 2.0 में चारों अहम मंत्रालयों के प्रमुख बदल चुके हैं।
Latest India News