A
Hindi News भारत राजनीति CM अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

CM अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल ने PM से मिलकर भ्रष्टाचार, गवर्नर नजीब जंग, केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा सरकार की समस्या पर

केजरीवाल PM से मिले, कहा,...- India TV Hindi केजरीवाल PM से मिले, कहा, हम दिल्ली को चमकाएंगे

नई दिल्ली: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल ने PM से मिलकर भ्रष्टाचार, गवर्नर नजीब जंग, केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा सरकार की समस्या पर चर्चा की। CM अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया ने भी PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि, "फिलहाल केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में तालमेल की कमी है। मिलकर काम करने से ही दिल्ली का विकास होगा।"

गवर्नर नजीब जंग पर विवाद पर उन्होंने कहा कि, 'नरेंद्र मोदी खुद भी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, क्या कभी गवर्नर ने काम करने में दखल दिया था। हमें गवर्नर के साथ काम करने में दिक्कत आ रही है।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अच्छा काम किया है, 3 महिने में भ्रष्टाचार पर काबू किया है। हम दिल्ली को चमकाएंगे तो विदेश में देश का नाम होगा और स्वच्छ भारत का सपना हम पूरा करेंगे।'   

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी केजरीवाल ने कहा था कि, उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उस समय उन्हें PM से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था।

Latest India News