A
Hindi News भारत राजनीति इंदौर में अरविंद केजरीवाल के मंच पर चढ़ते ही बिजली गुल

इंदौर में अरविंद केजरीवाल के मंच पर चढ़ते ही बिजली गुल

केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बिजली की हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है।

<p>arvind kejriwal</p>- India TV Hindi arvind kejriwal

इंदौर: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच पर पहुंचते ही बिजली के गुल होने पर मध्य प्रदेश की सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि 'जब दूसरे राज्य का मुख्यमंत्री आए और बिजली चली जाए तो मैं इस राज्य की जनता का हाल समझ सकता हूं।'

रविवार को यहां के सुगनी देवी परिसर में आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो बिजली की हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है। यहां 15 साल से शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। दिल्ली में साढ़े तीन साल पहले इन्वर्टर वालों, जनरेटर वालों की खूब चांदी थी, मगर आज हालत यह है कि इन्वर्टर की सारी दुकानें बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं, लोग जनरेटर खरीदना भी भूल गए।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने मप्र की सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा कहती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है, तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो! हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो! किसी के लिए कुछ तो करो।"

उन्होंने आह्वान किया कि सब इंसान बराबर हैं, चाहे वह किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है, जहां सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो।

Latest India News