A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल ने किया विश्वास का बचाव, महिला आयोग में उभरे मतभेद

केजरीवाल ने किया विश्वास का बचाव, महिला आयोग में उभरे मतभेद

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर किए जा रहे निजी हमलों को घृणित करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) अब

केजरीवाल ने किया...- India TV Hindi केजरीवाल ने किया विश्वास का बचाव, महिला आयोग में उभरे मतभेद

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर किए जा रहे निजी हमलों को घृणित करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी। इसी बीच मामले पर अपना विरोध जताते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य जूही खान ने आयोग से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि चूंकि राजनीति के नाम पर पार्टी के नेताओं के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए आप अब शांत रहना पसंद करेगी।

उन्होंने कहा, "आपकी हमसे लड़ाई है, हमारी राजनीतिक विचारधारा से लड़ाई है। इस मामले में हमारे बच्चों और परिवारों को मत लाइए। मैं इस सब से बहुत निराश हुआ हूं।"

उन्होंने कहा, "कुछ मीडिया घराने हमें बदनाम करना चाहते हैं। हमने अब शांत रहने का फैसला किया है और अब इस पर ज्यादा कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हम आपके उन्हीं प्रश्नों का जवाब देंगे जिनमें आप हमारी सरकार अथवा हमारे कामकाज के बारे में पूछेंगे।"

उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से कुमार विश्वास के परिवार को मीडिया द्वारा निशाना बनाया जा रहा है मुझे लगता है कि यह घृणित है।"

उल्लेखनीय है कि आप की एक महिला कार्यकर्ता ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के कारण उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसने विश्वास से मांग की है कि वह सार्वजनिक रूप से अपने साथ संबंधों की बात खारिज करें।

महिला मामले की शिकायत लेकर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के समक्ष भी गई, जिसके बाद आयोग ने कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया था।

केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे से कुमार विश्वास का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

आप नेता ने कहा, "विश्वास का परिवार अवसाद में हैं। उनकी बेटी से स्कूल में पूछा जा रहा है कि उसके पिता के महिला के साथ क्या संबंध हैं।"

केजरीवाल ने कहा, "कुमार विश्वास और वह महिला स्वयं कह चुकी है कि उनके बीच कुछ नहीं था और यह अफवाह आधारहीन है। इसके बावजूद मीडिया बिना किसी आधार के यह खबर चला रहा है।"

इससे पहले दिन में मामले के संबंध में डीसीडब्ल्यू ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की थी, जिसमें जमकर हंगामा हुआ। प्रेसवार्ता के दौरान ही आयोग की एक सदस्य ने कहा कि कुमार विश्वास के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने आयोग से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

जैसे ही डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष बरखा सिंह मीडिया को संबोधित करने के लिए तैयार हुईं, उनके ठीक बगल में बैठीं आयोग की सदस्य जूही खान ने संवाददाताओं से कहा कि कुमार विश्वास निर्दोष हैं और उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बरखा सिंह पर भी आरोप लगाया कि वे इस मामले पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि बरखा सिंह कांग्रेस की सदस्य हैं।

इसके बाद नाराज बरखा सिंह ने जूही खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आप की सदस्य हैं।

इसके बाद जूही वहां से चली गईं और डीसीडब्ल्यू से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा, "कुमार विश्वास निर्दोष हैं और उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।"

डीसीडब्ल्यू ने सोमवार को कथित तौर पर इस मामले में कुमार विश्वास को आयोग के समक्ष मंगलवार को पेश होने का सम्मन भेजा था। कुमार विश्वास ने जब कहा कि उन्हें कोई सम्मन नहीं मिला है तो बरखा सिंह ने कहा कि नया सम्मन जारी किया जाएगा।

 

Latest India News