A
Hindi News भारत राजनीति शीला दीक्षित को केजरीवाल का चैलेंज, 'एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो'

शीला दीक्षित को केजरीवाल का चैलेंज, 'एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो'

दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देने के उपराज्यपाल पर लगाए गए आप नेताओं के आरोपों को दीक्षित द्वारा अपनी नाकामी छुपाने का बहाना बताने के जवाब में केजरीवाल ने आज यह चैलेंज दिया...

<p>arvind kejriwal and sheila dixit</p>- India TV Hindi arvind kejriwal and sheila dixit

नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल सरकार चलाने की चुनौती दी है। दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देने के उपराज्यपाल पर लगाए गए आप नेताओं के आरोपों को दीक्षित द्वारा अपनी नाकामी छुपाने का बहाना बताने के जवाब में केजरीवाल ने आज उनसे कहा ‘‘मैं चैलेंज करता हूं एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो।‘‘

उल्लेखनीय है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की केजरीवाल की मांग पर दीक्षित ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली केन्द्र द्वारा आंशिक रूप से शासित होने वाला एक केन्द्र शासित क्षेत्र है जिसमें दिल्ली सरकार को केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करना होता है। दीक्षित ने 15 साल के उनके कार्यकाल में केन्द्र के साथ ऐसा कोई टकराव नहीं होने का हवाला देते हुए कहा ‘‘काम नहीं करने का यह कोई बहाना नहीं है। जनता बेहतर सरकार चाहती है, शिकायतें नहीं।’’

इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘शीला जी, आपके टाइम जनता पानी और बिजली बिलों से रो दी थी। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बुरा हाल था। प्राइवेट स्कूल मनमानी फ़ीस बढ़ाते थे। हमने ये सब ठीक किया।’’ केजरीवाल ने दलील दी ‘‘आपके समय 10 साल केंद्र में आपकी अपनी सरकार और अपने एलजी थे। मैं चैलेंज करता हूँ एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो।’’

पूर्ण राज्य की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के साथ टकराव के आरोप के जवाब में केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में पुदुचेरी का उदाहरण देते हुए दीक्षित से कहा ‘‘कृपया आप पुदुचेरी के अपने मुख्यमंत्री से बात कर यह ज्ञान उन्हें भी दीजिए।’’

Latest India News