पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को घोषणा की कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली की मूर्ति राज्य में लगाई जाएगी। जेटली का हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निधन हो गया था । मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत नेता के सम्मान में हर साल उनकी जयंती को एक राज्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा ।
जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को नीतीश संबोधित कर रहे थे । केंद्रीय मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्रियों - नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे तथा बिहार सरकार के मंत्रियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
Latest India News