A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे पर जिसे व्हिप जारी करना था, उस सांसद ने छोड़ दी कांग्रेस

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे पर जिसे व्हिप जारी करना था, उस सांसद ने छोड़ दी कांग्रेस

कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया।

<p>bhubaneswar kalita</p>- India TV Hindi bhubaneswar kalita

नई दिल्ली: कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया। भुवनेश्वर कलिता कांग्रेस के वहीं सांसद थे जिन्हें आज कश्मीर मुद्दे को लेकर व्हिप जारी करना था लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी को चौंका दिया।

कलिता ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा, ''आज कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा है। जबकि सच्चाई ये है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और ये व्हिप देश की जन भावना के खिलाफ है। जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो पंडित नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था, आर्टिकल 370 एक दिन घिसते घिसते पूरी तरह घिस जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा और मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं। आज की कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप आज कांग्रेस को पूरी तरह से तबाह करने के काम कर रही है। मेरा मानना है कि अब इस पार्टी को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता।''

सपा को भी झटका

समाजवादी पार्टी को भी आज राज्यसभा में एक और बड़ा झटका लगा। पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने राज्यसभा और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि संजय सेठ भी जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने भी राज्यसभा और एसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था और बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Latest India News