A
Hindi News भारत राजनीति गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- CDS राष्ट्र को सुरक्षित करेंगे, नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- CDS राष्ट्र को सुरक्षित करेंगे, नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दीं।

Amit Shah, Amit Shah CDS, Amit Shah CDS Bipin Rawat, General Bipin Rawat- India TV Hindi India's first Chief of Defence Staff (CDS) Gen Bipin Rawat inspects the Guard of Honour at South Block lawns in New Delhi | PTI

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में सेना के तीनों अंग राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे। शाह ने ट्वीट की एक श्रृंखला में यह बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर को भारत के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और लंबे अरसे से की जा रही मांग को पूरा कर दिया और भारत को पहला सीडीएस मिल गया।

मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले के प्राचीर से कहा था कि देश को जल्द ही CDS मिलेगा। शाह ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह फैसला दुनिया के शीर्ष रक्षा बलों में शामिल होने के भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा। मैं जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले CDS का पद्भार संभालने पर बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं एक टीम की तरह सामूहिक रूप से कार्य करेंगी और हमारे देश को हर मुश्किलों में सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।’ 

गृह मंत्री ने कहा, ‘CDS सेना के तीनों अंगों के कर्मियों का कल्याण सुनिश्चित करने के मोदी सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, सेना का आधुनिकीकरण करेंगे और एक नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।’ PM मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बुधवार को ट्वीट कर देश का पहला CDS बनने पर जनरल रावत को शुभकामनाएं दीं। बुधवार को सेना प्रमुख के पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद जनरल रावत ने CDS का कार्यभार संभाल लिया और उम्मीद जताई कि उन्हें दिया गया मैंडेट सेना की तीनों सेवाओं, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना व भारतीय वायुसेना में नजदीकी लाएगा।

Latest India News