नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने SC/ST हकों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रहते हुए कोई भी राजनीतिक दल या विचार अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के हकों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट के जरिए ये बातें कही। उन्होंने कहा, 'अनेक दल जो दलित समुदाय को वोट बैंक समझते रहे हैं,वह समय-समय पर सामूहिक रूप से आरक्षण के बारे में भ्रामक प्रचार प्रारंभ कर देते है किन्तु भाजपा अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को विश्वास दिलाती है कि भाजपा के होते हुए कोई भी राजनीतिक दल या विचार उनके हकों को प्रभावित नहीं कर पायेगा।'
अमित शाह ने कहा, हमारी पार्टी और सरकार पूरी तरह से बाबा काहब भीमराव अंबेडर जी द्वारा देश को दिए गए संविधान और एससी-एसटी समुदायों को दिए गए अधिकारों में आस्था और विश्वास रखती है। हर समय और हरसंभव तरीके से भाजपा दलितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने लिखा कि सरकार के सभी प्रयासों का उद्देश्य दलितों के जीवन में परिवर्तन लाना है।
Latest India News