A
Hindi News भारत राजनीति #ChunavManch में अनुप्रिया पटेल और राज बब्बर में नोकझोंक

#ChunavManch में अनुप्रिया पटेल और राज बब्बर में नोकझोंक

चुनाव मंच कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और यूपी कांग्रेस अद्यक्ष राज बब्बर में तीखी नोकझोंक हुई।

Raj babbar debate Anupriya- India TV Hindi Raj babbar debate Anupriya

लखनऊ: चुनाव मंच कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और यूपी कांग्रेस अद्यक्ष राज बब्बर में तीखी नोकझोंक हुई। जाति और विरासत पर बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से दलितों और पिछड़ों की बात कही है। हम पीएम के साथ मजबूती से खड़े हैं।

वहीं जब राज बब्बर ने जाति के आधार पर मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को टिकट मिलने की बात की तो उन्होंने जवाब देना शुरू किया। अनुप्रिया लगातार बोलती रही। बीच में राज बब्बर ने बोलने की कोशिश की लेकिन अनुप्रिया ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। अनुप्रिया ने जब यह कहा कि बाबा साहेब अंबेडर को भी कांग्रेस न हराया था। इसके बाद राज बब्बर बोलने लगे। उन्होंने अनुप्रिया पर शोर करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर आप तेज बोल सकती हैं तो बोलना उनका भी पेशा रहा है। अनुप्रिया ने कहा कि जावाब सुनने का धैर्य रखना चाहिए। मुझे प्रतिनिधित्व केवल जाति के आधार पर नहीं मिला।

Also read:

​सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि अनुप्रिया जी की पार्टी उनके पिताजी ने बनाई और वे भी परिवार की वजह से राजनीति में आई हैं। हालांकि अनुप्रिया ने कहा कि उनमें और राहुल-अखिलेश में काफी फर्क है। वहीं राज बब्बर ने कहा कि इंसान की काबिलियत नहीं बल्कि जाति देखी जा रही है।वहीं अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में डाइनिंग टेबल पर सीएम तय होता है।

इससे पहले सीएम के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा था कि कांग्रेस में 10 जनपथ से सीएम का नाम तय होता है। जबकि अपना दल और बीजेपी में विधायक दल के सदस्य सीएम का नाम तय करते हैं। लोकतंत्र की उच्च परंपराओं में बीजेपी-अपना दल भी विश्वास करता है।

Latest India News