A
Hindi News भारत राजनीति 'जो इंजन कदम-कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा'- अनिल विज

'जो इंजन कदम-कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा'- अनिल विज

अनिल विज ने चरणजीत सिंह का एक पुराना न्यूज वीडिया ट्वीट किया, जिसमें चन्नी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस वीडियो में चन्नी कोई फैसला कथित रूप से टॉस के जरिए करते दिखाई दे रहे हैं।

Anil vij tweets old video of charanjit singh channi toss for making decison 'जो इंजन कदम-कदम पर टॉस - India TV Hindi Image Source : PTI 'जो इंजन कदम-कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा'- अनिल विज

नई दिल्ली. चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बना कर कांग्रेस पार्टी उत्साहित है। कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से राज्य में उसे दलित वोट को आकर्षित करने में फायदा मिलेगा। इस बीच चन्नी के सीएम बनने के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने तंज कसा है। अनिल विज ने एक पुराना वीडियो ट्वीट कर कहा कि जो इंजन कदम कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

दरअसल अनिल विज ने चरणजीत सिंह का एक पुराना न्यूज वीडिया ट्वीट किया, जिसमें चन्नी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस वीडियो में चन्नी कोई फैसला कथित रूप से टॉस के जरिए करते दिखाई दे रहे हैं। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब में कांग्रेस किसे मुख्यमंत्री बनाये अपनी गाड़ी पर कौनसा इंजन लगाए यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है परंतु जो इंजन कदम कदम पर टॉस करके चलता हो उससे पंजाब का क्या हाल होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।"

मायावती बोलीं- कांग्रेस को मुसीबत में याद आते हैं दलित
बसपा अध्यक्ष मायावती ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी है लेकिन साथ में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  अगर कांग्रेस पार्टी इनको पहले ही 5 सालों के लिए सीएम बना देती तो अच्छा होता। इन्हें कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बनने से तो ये लगता है कि ये महज चुनावी हथकंडा है। कांग्रेस अगला चुनाव गैर दलित के नेतृत्व में लड़ेगी। जिससे साफ जाहिर हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी का दलितों पर अभी भी भरोसा नहीं है। इसलिए वहां के दलित लोगों को कांग्रेस से सजग रहना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस बसपा औऱ अकाली दल के गठबंधन से घबराई हुई है। कांग्रेस को दलित लोग मजबूरी में ही याद आते हैं।

कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे। चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं।

Latest India News