A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी के गढ़ में भाजपा की ललकार, अमेठी में घेरेंगे शाह और सीएम योगी

राहुल गांधी के गढ़ में भाजपा की ललकार, अमेठी में घेरेंगे शाह और सीएम योगी

2014 लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद अमेठी में भाजपा नेताओं का आना लगा रहा है और अब भाजपा के टॉप 2 नेताओं का अमेठी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इसी साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अमेठी-रायबरेली की 10 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से

yogi-adityanath-amit-shah- India TV Hindi yogi-adityanath-amit-shah

नई दिल्ली: एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में हैं तो दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज राहुल के गढ़ अमेठी में हुंकार भरेंगे। अमित शाह 'प्लान अमेठी' का आगाज करेंगे और 21 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अमित शाह के साथ टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति इरानी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। सुबह 11 बजे अमित शाह हेलीकॉप्टर से सम्राट साइकिल फैक्ट्री पहुंचेंगे और 11 बजे से 1 बजे (12.55) तक 21 योजनाओं की घोषणा करेंगे और आधारशिला रखेंगे। इस दौरान शाह लाभार्थियों को कई योजनाओं के सर्टिफिकेट भी देंगे। ये भी पढ़ें: महिलाओं को प्रसाद के तौर पर गाली देता है यह सीटीबाज बाबा

1 बजकर 5 मिनट पर अमित शाह सीतापुर में भाजपा ज़िला ऑफिस का उद्घाटन करने के लिए रवाना होंगे। दरअसल इस साल के आखिर तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी पूरा ज़ोर लगा रहे हैं। इधर राहुल गुजरात में हुंकार भर रहे हैं तो उधर अमित शाह के दौरे से पहले ही अमेठी में टैक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति इरानी पहुंच गई हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के लोग राहुल गांधी से नाउम्मीद हो चुके हैं इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं।

अमेठी को 21 योजनाएं

1. प्रधानमंत्री आवास योजना - 2500 बेघरों को फायदा
2. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना प्रमाणपत्र - 100 को लाभ
3. दिव्यांगों को ट्राई साइकिल- 25 दिव्यांगों को फायदा
4. कल्याणकारी योजना लाभ वितरण- 700 पंजीकृत श्रमिकों को फायदा
5.  शौचालय निर्माण के लिए कार्ड वितरण- 3000 गरीबों को फायदा
6. मंडल स्तरीय स्वच्छता गोष्ठी
7. मिशन अन्त्योदय योजना विचार और गोष्ठी
8. गर्वनमेंट टीबी हॉस्पिटल का लोकार्पण
9. ओदारी बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण
10. करधुनी मुसाफ़िरखाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण
11. अमेठी में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण
12. शाहगढ़ में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण
13. भादर में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण
14. गोमती किनारे लॉचिंग एप्रन और परक्यूपाईन स्टड का शिलान्यास
15. मुख्य चिकित्साधिकारी आवास और कार्यालय का शिलान्यास
16. गौरीगंज में एफएम रेडियो का शिलान्यास
17. कलेक्ट्रेट अमेठी में कई नए भवनों का शिलान्यास
18. मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भूमि पूजन
19. अमेठी में सीएचसी सेंटर का भूमि पूजन
20. कौशल विकास मिशन के तहत 100 लाभार्थियों का दूसरे राज्यों में प्रस्थान
21. डिजिटल इंडिया मिशन के तहत 20 कंप्यूटर वाली बस को हरी झंडी

गांधी परिवार का गढ़ अमेठी

-नेहरू-गांधी परिवार का पुराना गढ़ रहा है अमेठी
-संजय गांधी, राजीव गांधी ने अमेठी का प्रतिनिधित्व किया
-अमेठी से पहली बार 1977 में संजय गांधी चुनाव लड़े
-1980 में पहली बार संजय गांधी अमेठी से सांसद बने
-संजय की मौत के बाद राजीव गांधी अमेठी से सांसद बने
-1991 में गांधी परिवार के करीबी कैप्टन सतीश शर्मा सांसद बने
-सोनिया गांधी ने भी लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया है
-1999 में सोनिया गांधी पहली बार अमेठी से सांसद बनीं
-राहुल गांधी साल 2004 से लगातार अमेठी के सांसद हैं
-2014 में स्मृति ईरानी ने राहुल को कड़ी टक्कर दी
-पिछले चुनाव में राहुल की जीत का अंतर सिर्फ एक लाख था

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद अमेठी में भाजपा नेताओं का आना लगा रहा है और अब भाजपा के टॉप 2 नेताओं का अमेठी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इसी साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अमेठी-रायबरेली की 10 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से 4 सीट सिर्फ अमेठी क्षेत्र की हैं। दरअसल, अमित शाह, स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ के जरिए भाजपा ये बताने की कोशिश कर रही है कि अमेठी में जीत नहीं दर्ज किए जाने के बाद भी सौतेला व्यवहार नहीं किया जा रहा है। साथ ही भाजपा ये भी साबित करने की कोशिश करेगी कि राहुल गांधी के विकास का पैमाना क्या है।

Latest India News