A
Hindi News भारत राजनीति सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान पहुंचे अमित शाह, शुरू की गुजरात गौरव यात्रा

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान पहुंचे अमित शाह, शुरू की गुजरात गौरव यात्रा

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत कर दी है। इस यात्रा में बीजेपी के दो दशकों के कामकाज के बारे में बताया जाएगा।

amit shah - India TV Hindi amit shah

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत कर दी है। इस यात्रा में बीजेपी के दो दशकों के कामकाज के बारे में बताया जाएगा। इस यात्रा की शुरूआत करमसद जो की सरदार वल्लव भाई पटेल की जन्मभूमि से हुई थी। आज अमित शाह विद्यानगर रोड पर गुजरात गौरव यात्रा को संबोधित करेंगे। (राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई)

शाह ने ट्वीट किया है, सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से आज भाजपा की विकास यात्रा गुजरात गौरव यात्रा प्रारंभ होगी। उन्होंने लिखा है, गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से भाजपा पिछले दो दशक में आयी विकास क्रांति के गौरव को जन-जन तक पहुंचाएगी। कार्यकर्ताओं और जनता को शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिनमें भाजपा के फिलहाल 118 विधायक हैं। एक मई 1960 को गठित गुजरात में पिछले करीब 22 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी भाजपा की सरकार है।

Latest India News