A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी दाखिल किया नामांकन, अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ीं

राज्यसभा के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी दाखिल किया नामांकन, अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ीं

गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं। दो सीटों के लिए अमित शाह, स्मृति ईरानी उम्मीदवार हैं। अगर वोटों का हिसाब लगाया जाए तो इन दोनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है। लेकिन भाजपा के तीसरे उम्मीदवार के आने के बाद अब 8 अगस्त को चुनाव होग

Amit-Shah-Smriti-Irani- India TV Hindi Image Source : PTI Amit-Shah-Smriti-Irani

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भरा। वहीं कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचा मुश्किल हो सकता है। सिद्धपुर से विधायक मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत को भाजपा ने राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए नामित किया है, जिसके लिए अहमद पटेल ने अपना नामांकन भरा है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं। दो सीटों के लिए अमित शाह, स्मृति ईरानी उम्मीदवार हैं। अगर वोटों का हिसाब लगाया जाए तो इन दोनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है। लेकिन भाजपा के तीसरे उम्मीदवार के आने के बाद अब 8 अगस्त को चुनाव होगा क्योंकि तीसरी सीट के लिए कांग्रेस के अहमद पटेल मैदान में हैं जिनका मामला फंसा हुआ लग रहा है।

विधायकों की अदला बदली के बाद कांग्रेस के पास 51 विधायक बचे हैं। अभी कुछ और विधायक पाला बदल सकते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिए 46 वोट चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी और दो एक मौके छोड़ दिए जाएं तो अमित शाह ने भाजपा को कई प्रदेशों में शानदार जीत दिलाई है। वहीं, स्मृति ईरानी 2014 में अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इसके बाद ईरानी को कपड़ा मंत्रालय और हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार भी सौंपा गया।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News