A
Hindi News भारत राजनीति नीतीश-लालू ने सत्ता की खातिर जेपी के सिद्धांतों से समझौता किया: शाह

नीतीश-लालू ने सत्ता की खातिर जेपी के सिद्धांतों से समझौता किया: शाह

सिताबदियारा: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला बोला और उन पर सत्ता की खातिर जेपी की

'नीतीश-लालू ने सत्ता...- India TV Hindi 'नीतीश-लालू ने सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौते किए'

सिताबदियारा: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला बोला और उन पर सत्ता की खातिर जेपी की विचारधारा और सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया।

शाह ने कहा, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कोई व्यक्ति इतना बदल सकता है और जेपी, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के कांग्रेस-विरोध के सिद्धांतों से समझौता कर सकता है। राजनीति में पूरे समय कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले लोगों ने सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए जेपी के सिद्धांतों से समझौता कर लिया और कांग्रेस से गठजोड़ कर लिया।

BJP अध्यक्ष ने कहा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने कांग्रेस का विरोध कर अपनी राजनीति शुरू की और उसी तरह राजनीति में आगे बढ़े लेकिन अब सत्ता के लालच में वे कांग्रेस के साथ हैं।

Latest India News