A
Hindi News भारत राजनीति 'राहुल गांधी का 'दलाली' वाला बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला'

'राहुल गांधी का 'दलाली' वाला बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला'

राहुल गांधी के मोदी के बारे में सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर बीजेपी ने शुक्रवार को सख्त एतराज जताया।

Amit Shah- India TV Hindi Amit Shah

नई दिल्ली: राहुल गांधी के PM मोदी के बारे में सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर बीजेपी ने शुक्रवार को सख्त एतराज जताया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है। आपको आपत्ति है तो आपके मूल में ही खोट है। जवानों के खून की दलाली की बात करके राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की कैसे दलाली होती है?''

  • मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सकारात्मक रोल निभाया
  • राहुल गांधी का बयान सेना की वीरता का अपमान
  • राहुल गांधी तो सीमाएं लांघ गए हैं
  • राहुल गांधी का 'दलाली' वाला बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला
  • राहुल का बयान सेना की वीरता का अपमान है
  • पूरा देश और बीजेपी सेना के साथ खड़ी है
  • बयानों पर नहीं सेना की बुलेट पर भरोसा है
  • सरकार दृढ़ता के साथ सेना के पीछे खड़ी है
  • पाक में मची हलचल देंखें तो सबूत की क्या जरूरत
  • देश की जनता में उत्साह के वातारण का संचार हुई
  • भारत की सरकार की कूटनीतिक सफलताओं में मीडिया ने सकारात्मक और महत्वूपर्ण रोल निभाया
  • मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वालों पर खोजी पत्रकारिता के जरिए उस पार से रिपोर्ट करके जनता के सामने सच्चाई को रखा
  • सेना के साहस को राजनीतिक रंग छू न पाए इसका प्रयास किया मगर कुछ पार्टियों ने इसे राजनीतिक रंग दिया
  • मैं ऐसे सभी प्रयासों की निंदा करता हूं। जिन्होंने भी ऐसा प्रयास किया उन्होंने सेना और शहीदों का अपमान किया

Latest India News