नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रयागराज में बुधवार को कुंभ मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पवित्र संगम पर डूबकी लगाई और आरती भी की, दिन में अमित शाह संत समाज के विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे। भाजपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि शाह पहले गंगा और यमुना नादियों के संगम जाएंगे और प्रार्थना करेंगे।
बयान के मुताबिक, वह अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न पवित्र स्थानों पर जाएंगे और संतों से मिलेंगे। शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
Latest India News