1962 की लड़ाई के बाद फौज में जाना चाहते थे पीएम मोदी, अक्षय के साथ इंटरव्यू में कही ये बात
पीएम मोदी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार की ये बातचीत आप सुबह 9 बजे से इंडिया टीवी पर देख सकते हैं।
दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई गैर-राजनीतिक मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे। इस इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछने पर कि क्या आपको गुस्सा आता है, और आता है तो आप क्या करते हैं, पीएम ने कहा, 'मैं कहता हूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता है, तो बहुत सारे लोगों को आश्चर्य होता है। हालांकि नाराजगी और गुस्सा मनुष्य के स्वभाव का हिस्सा है, लेकिन मेरे जिंदगी के एक हिस्से में मेरी ऐसी ट्रेनिंग हुई थी कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने लंबे करियर में ऐसा मौका कभी आया नहीं। मेरे अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं इसे व्यक्त करने से रोकता हूं।'
वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि बचपन में वह फौज में जाना चाहते थे, 1962 की लड़ाई के बाद फौज में जाने का मन था। अक्षय ने जब अपने ड्राइवर की बेटी के हवाले से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री आम खाते हैं, और खाते हैं तो काट के खाते हैं या गुठली के साथ, तो पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘मैं आम खाता हूं और मुझे यह बहुत पसंद है। गुजरात में आमरस की परंपरा भी है। जब मैं छोटा था तो पेड़ पर पके आम खाना मुझे पसंद था। प्राकृतिक रूप से पके हुए आम मुझे ज्यादा अच्छे लगते थे। जब बड़ा हुआ तो आमरस और कई किस्म के आम खाने की आदत हुई। अब लेकिन कंट्रोल करना पड़ता है। सोचना पड़ता है कि इतने खाऊं की नहीं।’
अपने परिवार के साथ रहने के सवाल पर पीएम ने कहा, ‘अगर मैं पीएम बनकर घर से निकलता तो शायद मन करता लेकिन मैंने बहुत छोटी आयु में घर से निकला था, उसके बाद जिंदगी डिटैच हो गई। मेरी ट्रेनिंग उस तरह से हुई है। एक अवस्था में छोड़ा तो मुश्किल होती है। जिस वक्त घर छोड़ा था उस वक्त तकलीफ हुई होगी लेकिन अब जिंदगी वैसी बन गई।’ इससे पहले अक्षय ने मंगलवार को कहा था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को ‘निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक’ बातचीत करेंगे। अक्षय ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ ‘अनोखा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।’ उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत चुनाव के समय में ‘सुकून भरा माहौल’ देगी।