A
Hindi News भारत राजनीति UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

नई दिल्ली: यूपी में अखिलेश यादव की सरकार है ये बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या यूपी प्रशासन में भी यादव राज चल रहा है? ये सवाल उठा है UPPSC के रिजल्ट आने के बाद।

कौन हैं अनिल यादव ?  

यूपी की अखिलेश सरकार ने 2 अप्रैल 2013 को डॉ. अनिल यादव को राज्य लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया। अध्यक्ष बनने से तीन महीने पहले अनिल यादव आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन आयोग में आने से पहले वो मैनपुरी के एक स्कूल के प्रिसिंपल थे।

अनिल यादव की आयोग में जिसवक्त नियुक्ति हुई थी उस वक्त भी उनके चयन पर सवाल खड़े हुए थे। यूपी पीएससी अध्यक्ष बनने के लिए जिन 83 लोगों ने आवेदन किया था उसमें 8 आईएएस, 20 से ज्यादा पीसीएस अफसर, 22 प्रोफेसर थे जबकि अनिल यादव का नाम सबसे आखिर यानी 83 नंबर पर था। लेकिन अखिलेश सरकार ने आईएएस, प्रोफेसर की जगह अध्यक्ष की कुर्सी के लिए एक स्कूल प्रिसिंपल अनिल यादव को तरजीह दी।

अनिल यादव के कार्यकाल में अबतक हुई भर्तियों की CBI जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वालों का आरोप है कि अनिल यादव पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

Latest India News