A
Hindi News भारत राजनीति UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

नई दिल्ली: यूपी में अखिलेश यादव की सरकार है ये बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या यूपी प्रशासन में भी यादव राज चल रहा है? ये सवाल उठा है UPPSC के रिजल्ट आने के बाद।

इन तीन परीक्षाओं के बाद SDM बनने वाले छात्रों में से आधे से ज्यादा यादव जाति के हैं। याचिका में कहा गया है कि 389 पीसीएस ऑफिसर्स में 72 छात्र यादव हैं, इसमें एसडीएम बनने वाले 86 लोगों में 56 यादव जाति के हैं।

OBC कोटे में शामिल 276 जातियों में से 111 छात्र सफल हुए...जिसमें यादव जाति से आने वाले 45 छात्र शामिल हैं।

Latest India News