A
Hindi News भारत राजनीति UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

UPPSC का मायाजाल, 3 साल में चुने 86 SDM उनमें 56 यादव

नई दिल्ली: यूपी में अखिलेश यादव की सरकार है ये बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या यूपी प्रशासन में भी यादव राज चल रहा है? ये सवाल उठा है UPPSC के रिजल्ट आने के बाद।

यादवराज: 3 साल में चुने...- India TV Hindi यादवराज: 3 साल में चुने गए 86 SDM, उनमें 56 यादव

नई दिल्ली: यूपी में अखिलेश यादव की सरकार है ये बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या यूपी प्रशासन में भी यादव राज चल रहा है? ये सवाल उठा है UPPSC के रिजल्ट आने के बाद। इन परिक्षाओं में यादव जाति के अभ्यार्थियों को बड़े स्तर पर सफलता मिली है जिसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और आरोप लगाया गया है कि धोखाधड़ी कर यादव उम्मीदवारों को भर्ती किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

इन छात्रों का आरोप UPPSC के चेयरमैन डॉ अनिल यादव के कामकाज के तौर तरीकों पर है जिसकी वजह से एक खास जाति के छात्रों को आयोग की परीक्षा में सफलता मिल जाती है जबकि बाकी जाति के छात्र मेरिट के बावजूद पिछड़ जाते हैं।

इन छात्रों ने इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि आयोग में 2 अप्रैल 2013 को अनिल यादव की नियुक्ति के बाद हुई तीन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है।

Latest India News