चेन्नई: दुनियाभर में जहां रविवार को 'मदर्स' डे मनाया जा रहा है, वहीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता और कार्यकर्ता यह प्रार्थना कर रहे हैं कि सोमवार का दिन 'अम्मा' यानी पार्टी प्रमुख जे.जयललिता के लिए भाग्यशाली साबित हो। कर्नाटक उच्च न्यायालय में सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले पर फैसला सुनाया जाएगा, जिस मामले में निचली अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है।
एआईएडीएमके के कार्यकर्ता और नेता जयललिता को प्यार से अम्मा बुलाते हैं।
पार्टी प्रवक्ता अवादी कुमार ने आईएएनएस को बताया, "हम सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।"
निचली अदालत के फैसले के खारिज होने पर जयललिता और एआईएडीएमके सरकार को ऐसे समय में बड़ी राहत मिलेगी, जब तमिनलाडु में करीब एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
जयललिता ने निचली अदालत द्वारा उन्हें दोषी साबित किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
बेंगलुरू की एक अदालत ने 27 सितंबर, 2014 को जयललिता के साथ तीन अन्य को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया था। इन सभी को चार साल कारावास की सजा सुनाई गई और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जयललिता के अतिरिक्त एन.शशिकला, वी.एन.सुधाकरन और जे.ईलासवारसी को निचली अदालत ने दोषी ठहराया है।
यह मामला 1991-96 के 66.75 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है, जब जयललिता राज्य की पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं। यह मामला 18 सालों तक चलता रहा।
अगर सोमवार को फैसला जयललिता के पक्ष में जाता है तो तब वह फिर मुख्यमंत्री बन सकती हैं और अगले छह महीने बाद विधानसभा के लिए चुनी जा सकती हैं।
ऐसी संभावना भी है कि एआईएडीएम अदालत के सकारात्मक फैसले का फायदा उठाने के लिए जल्द चुनाव कराने की कोशिश करेगी।
कुमार ने कहा, "निचली अदालत के फैसले को खारिज कर देने के बाद क्या होगा, इसको लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।"
इस बीच, एआईएडीएमके नेता और कार्यकर्ता तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
Latest India News