समकालीन भारतीय राजनीति की धुरी बन गए गुजरात राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी शुरु हो गई है. इस मौक़े पर इंडिया टीवी अपने बहुचर्चित और लोकप्रिय कॉन्क्लेव ''चुनाव मंच'' का गुजरात में आयोजन करने जा रहा है.सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की क़द्दावर हस्तियों ने इसमें भाग लेने की रज़ामंदी भी दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में होने जा रहे इस चुनाव को 2019 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और यही वजह है कि पूरे देश में इस चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में उत्साह है वहीं लोगों में उत्सुकता भी है. इस चुनावी सरगर्मी की आहट को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी ने अपने ''चुनाव मंच'' के अहमदाबाद संस्करण की घोषणा की है जो दिन भर चलेगा.
चुनाव मंच की शुरुआत इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा करेंगे. उनके साथ इंडिया टीवी के जाने-माने एंकर राजनीतिक हस्तियों से सवाल-जवाब करेंगे. दरअसल, ये चुनाव मंच अनाधिकृत रुप से गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा.
इंडिया टीवी के इस तरह के कार्यक्रमों की उनकी क्वालिटी और जानी-मानी हस्तियों की शिरकत की वजह से अपनी ख़ास पहचान बनी है. इस बार भी चुनाव मंच के अहमदाबाद संस्करण में देश और राज्य के राजनीतिक दिग्गज नज़र आएंगे.
अहमदाबाद चुनाव मंच में वित्तमंत्री अरुण जेटली, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदिबेन पटेल, शंकरसिंह वाघेला, कांग्रेस के नेता अहमद पटेल, अर्जुन मोधवाडिया और राजनीतिक कार्यकर्ता हार्दिक पटेल सहित अन्य कई हस्तियां भाग लेंगी.
इस मौक़े पर इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु धवन ने अहमदाबाद चुनाव मंच की घोषणा करते हुए कहा, ''एक प्रमुख न्यूज़ चैनल होने के नाते दर्शकों को ताज़ा तरीन और मौलिक ख़बरें देना हमारी पहली ज़िम्मेदारी है. हम वही कर रहे हैं जिसका वादा किया है.'' उन्होंने कहा, "जैसा कि मेरा पहले से मानना रहा है, हम ख़ुद से स्पर्धा करते हैं और जो मानदंड हमने स्थापित किए हैं, वे हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं.'' चुनाव मंच-अहमदाबाद का आयोजन 15 अक्टूबर 2017 को होगा और इसका सीधा प्रसारण दिन भर इंडिया टीवी पर होगा.
Latest India News