नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश इकाई के पार्टी नेताओं के साथ वहां की राजनीतिक हालात का जायजा लिया। राज्य को विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर तेदेपा द्वारा राजग से बाहर जाने के बाद उन्होंने वहां की राजनीतिक हालात का जायजा लिया है। भाजपा महासचिव राम माधव ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए काफी काम किया है और काफी काम करने के लिए इच्छुक है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को इस बारे में बताएगी।
माधव के अलावा आंध्रप्रदेश भाजपा प्रमुख के. हरी बाबू उन नेताओं में शामिल थे जिनसे शाह ने विचार- विमर्श किया। तेदेपा ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया है।
Latest India News