A
Hindi News भारत राजनीति गुजरात के गांधीनगर में लगे आडवाणी की गुमशुदगी के पोस्टर

गुजरात के गांधीनगर में लगे आडवाणी की गुमशुदगी के पोस्टर

अहमदाबाद: गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे पोस्टर लगे देखे गए, जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 'लापता' बताया गया है। आडवाणी इस क्षेत्र से सांसद हैं। इसी तरह के पोस्टर

- India TV Hindi

अहमदाबाद: गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे पोस्टर लगे देखे गए, जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 'लापता' बताया गया है। आडवाणी इस क्षेत्र से सांसद हैं।

इसी तरह के पोस्टर उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर लगे थे। राहुल अमेठी से सांसद हैं।

आडवाणी वाले पोस्टर में आम आदमी पार्टी का नाम लिखा है, हालांकि आप ने इस तरह के पोस्टर लगाने से इनकार किया है। AAP की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा कि पोस्टर लगाने के पीछे भाजपा के आडवाणी विरोधी गुट का हाथ हो सकता है।

हिंदी भाषा में लगाए गए इन पोस्टर्स में कहा गया है, 'गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ वर्षों से लापता हैं। गांधीनगर के हम सभी निवासियों ने उन्हें शहर में कभी नहीं देखा। हम सभी उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में बताना चाहते हैं। अगर किसी को वह गांधीनगर में मिलें तो कृपया हमें सूचित करें।..आप-गांधीनगर।'

पटेल ने कहा, 'गांधीनगर में हमारे स्वयंसेवियों को इस बारे में मीडिया के जरिए पता चला। आप इस तरह की हरकतों में शामिल हैं। यह हमारे कामकाज का तरीका नहीं है। यह भाजपा के उन लोगों का काम हो सकता है जो पार्टी के मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर सकते।'

हालांकि बीजेपी नेताओं ने इससे इनकार किया कि पार्टी से जुड़े किसी व्यक्ति ने पोस्टर लगाया होगा।

Latest India News