बिलासपुर: बेंगलुरु में हुई भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भाषण ना दिए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा है कि पार्टी में आडवाणी युग का अंत नहीं हुआ है यह तो बस मीडिया की उपज है। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा प्रवास के दौरान शास्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भाषण आवश्यक नहीं था।
इसमें जिनका भाषण जरूरी था उनका भाषण हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी में बदलाव आया है। भाजपा में युवा वर्ग को मौका मिला है इसे देखते हुए 75 साल की आयु वर्ग के लोगों को आगे लाया गया है। बीजेपी स्वदेशी मुद्दे को आगे करके सत्ता में आई और खुद एफडीआई को आगे कर रही है इस सवाल के जवाब में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे को भ्रमित कर प्रस्तुत किया जा रहा है। हम आज भी रिटेल सेक्टर में एफडीआई के विरोधी हैं। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आज भी हम उसके पक्ष धर हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव में भले ही हमे अपेक्षित सफलता नहीं मिली है पर ये बात तय है कि अब हमारे बगैर कोई भी वहां सरकार नहीं बना सकता। यह बात जरूर है कि हमारी वर्तमान में जो स्थिति है उसमें हम जम्मू कश्मीर की घटनाओं में सजग प्रहरी के रूप में मौजूद है। जम्मू कश्मीर में जिन मुद्दों पर हमने चुनाब लड़ा है उन मुद्दों से पीछे नहीं हटे हैं।
Latest India News