नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकारों की सराहना की है और साथ में यह भी कहा है कि इस लड़ाई में अमेरिका और यूरोप के मुकाबले भारत कहीं आगे है और भारत के एक मॉडल देश के रूप में उभरने की संभावना है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “COVID19 से लड़ने के लिए केंद्र,राज्य सरकार और डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है। जब हम अमेरिका और यूरोप को देखते हैं तब पता चलता हैं कि हम उनसे बहुत आगे हैं।अगर हम COVID से लड़ने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो आने वाले दिनों में भारत एक मॉडल देश के रूप में उभरने की संभावना है।”
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता जहां एक तरफ सरकार पर कोरोना वायरस की धीमी टेस्टिंग का आरोप लगा रहे हैं वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की सराहना कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी को राहुल गांधी का करीबी समझा जाता है।
Latest India News