ACB ने दिए प्याज की बिक्री की जांच के आदेश, केजरीवाल सरकार ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली: एम.के. मीणा के नेतृत्व वाली भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (ACB) ने दिल्ली सरकार द्वारा प्याज की खरीद और बिक्री में कथित गड़बड़ियों की जांच का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने मीणा पर केंद्र
नई दिल्ली: एम.के. मीणा के नेतृत्व वाली भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (ACB) ने दिल्ली सरकार द्वारा प्याज की खरीद और बिक्री में कथित गड़बड़ियों की जांच का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने मीणा पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और दोहराया कि इसमें कोई भी गड़बड़ नहीं हुई है।
उपराज्यपाल ने मीणा की नियुक्ति की थी, जबकि आप सरकार ने उनकी नियुक्ति का विरोध किया था। दो दिन पहले RTI कार्यकर्ता और BJP नेता विवेक गर्ग ने एसीबी से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की थी।
ACB सूत्रों ने कहा कि एक अलग टीम का गठन किया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'शुरू में एक पांच सदस्यीय टीम गठित की गई लेकिन जब और जैसे जरूरत पड़ी तो और लोगों को भी शामिल किया जाएगा।'
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्याज की खरीद से जुड़ी कोई भी जांच कराने को तैयार है लेकिन हैरानी जताई कि केंद्र सीएनजी फिटनेस घोटाले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने में सहयोग नहीं कर रहा।
उन्होंने कहा, 'हमने आज सुना कि मोदीजी ने इसकी एसीबी से जांच शुरू कराई है क्योंकि एसीबी इस समय उनके अधीन काम कर रही है। एसीबी के प्रमुख एम के मीणा ने खुलेआम कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से निर्देश मिले हैं, यहां तक कि केंद्र सरकार यह भी कहती है कि एसीबी उसकी है। एसीबी मोदी सरकार के इशारे पर कथित प्याज घोटाले की जांच कर रही है और हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्याज की खरीद से जुड़ी सभी फाइलें 'देश और मीडिया' के सामने रखी गई हैं। सिसौदिया ने कहा, 'हम पीएमओ को भी सभी फाइलें भेज देंगे लेकिन हम चाहते हैं कि मोदीजी भी उपराज्यपाल से 100 करोड़ रुपये के सीएनजी फिटनेस घोटाले से जुड़ी सभी फाइलें हमारे जांच आयोग को भेजें। वह (उपराज्यपाल) जांच से दूर भाग रहे हैं।'
दिल्ली सरकार ने रविवार को रियायती दरों पर प्याज की खरीद और बिक्री में किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबरों को खारिज कर दिया था। सिसौदिया ने आरोपों को खारिज करते हुए यह भी संकेत दिया था कि सरकार उसे 'बदनाम' करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि प्याज 32.86 रुपये प्रति किलो की दर से एसएफएसी (लघु कृषक कृषि व्यापार संघ) से खरीदे गए थे जो कि केंद्र सरकार की एजेंसी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने अपनी उचित मूल्य की दुकानों (एफपीपी) के माध्यम से लोगों के लिए प्याज 30 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराने की कोशिश की जबकि केंद्र की दुकानों में यह 38 से 40 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। सफल प्याज 38-40 रुपये की कीमत पर जबकि डीएमएस 35 रुपये की कीमत पर बेच रहा है।'