नई दिल्ली: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने राज्य में सियासी घमासान पर शुक्रवार को बीजेपी शिवसेना के गठबंधन से अगल होने पर कहा कि हमें बीजेपी को कमजोर करना है तो हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है। उन्होनें कहा कि हमें दोनों को अलग करना है तो एक को स्पोर्ट करना पड़ेगा इसलिए किया है। अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में है, कम से कम शिवसेना तो सिर्फ महाराष्ट्र में है तो शिवसेना को अलग करके हम बीजेपी को कमजोर कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि अगर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनती है तो सबके लिए अच्छा होगा। उन्होनें कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है तब से विकास के मुद्दों को छोड़ सांप्रदायिकता पर राजनीति कर रही है। आजमी ने कहा कि बीजेपी को कमजोर करने के लिए शिवसेना को अलग करना होगा।
Latest India News