A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली सरकार को जनहित के काम नहीं करने देने का हवाला देते हुये सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अब इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के लिए सड़क पर उतरने का फैसला किया है...

AAP to launch drive on full statehood | PTI- India TV Hindi AAP to launch drive on full statehood | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार को जनहित के काम नहीं करने देने का हवाला देते हुये सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अब इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के लिए सड़क पर उतरने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों की अहम बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया,‘बीते 3 सालों में दिल्ली में जनहित के काम करने के लिये हमने सारे उपाय कर लिए पर कोई रास्ता नहीं मिलने पर आंदोलन का फैसला किया गया है।’

बैठक में केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को नारा दिया ‘LG दिल्ली छोड़ो’। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें इस नारे के साथ लोगों को यह समझाना है कि केंद्र ने अंग्रेजों की तरह दिल्ली में वायसराय की तर्ज पर उपराज्यपाल को बैठा दिया है जो दिल्ली के कोई काम नहीं होने देते। राय ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में दिल्ली से AAP के तीनों राज्यसभा सांसदों, AAP विधायकों, पार्षदों और प्रदेश इकाई के लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोगों को आजादी के बाद भी अधूरे अधिकार मिले हैं, इसलिए दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कामों के लिए दिल्ली के लोगों को परेशान किया जा रहा है, छात्र ऐडमिशन के लिए भटक रहे हैं, रोज़गार नहीं मिल रहा है।

राय ने कहा कि यह सब ध्यान में रखते हुए प्रदेश इकाई ने तय किया है कि दिल्ली के सम्मान को वापस दिलाने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना ही एकमात्र उपाय है। इस बात को जनता को बताने के लिये 17 से 24 जून तक दिल्ली में वार्ड स्तर पर 300 बैठकें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में जनता को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के पलटने की हकीकत से भी जनता को रूबरू कराया जाएगा। राय ने कहा कि एक जुलाई को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्ण राज्य के लिए सम्मेलन होगा। सम्मेलन में आगे की रणनीति का भी ऐलान होगा।

राय ने बताया कि AAP का प्रस्ताव है कि नयी दिल्ली पालिका परिषद का क्षेत्र केन्द्र सरकार के पास रहे, बाकी दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार बंद हो। इस बीच केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,‘दिल्ली AAP के वार्ड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की। इसमें दिल्ली के हर घर में पूर्ण राज्य का संदेश ले जाने की रणनीति बनाई गई।’

Latest India News