नई दिल्ली: राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच पूर्व मंत्री व आप विधायक कपिल मिश्रा ने दिवंगत आप नेता संतोष कोली की मां कलावती को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। राजघाट पर मौन व्रत खोलने के बाद मिश्रा ने कहा कि आप के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ कलावती शुक्रवार को नामांकन करेंगी। नामांकन करने के लिए सात विधायकों की जरूरत होगी। नामांकन कराने में कोई व्हिप लागू नहीं होगा, इसलिए सभी विधायकों से अपील है कि वे अंतरात्मा की आवाज सुनकर कलावती का नामांकन कराने के लिए आएं।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी। मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'कलावती कोली ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से समर्थन के लिए अपील की है। कलावती अरविंद केजरीवाल से मिलकर हर विधायक को निजी तौर पर समर्थन के लिए फोन करेगी।'
इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कलावती कोली और सुशील गुप्ता की तस्वीर लगाकर पूछा कि इनमें किसको राज्यसभा जाना चाहिए? उन्होंने आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करते हुए कलावती कोली के लिए समर्थन मांगा। कपिल ने कहा कि कलावती कोली के पास एक सिर्फ एक कमी है, उनके पास पैसा नहीं है।
कौन हैं संतोष कोली
साल 2013 में आम आदमी पार्टी की नेता संतोष कोली एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी। 37 दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 28 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक गरीब परिवार में जन्मीं संतोष कोली केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से 2002 से जुड़ी हुई थी। पार्टी ने उन्हें दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का टिकट दिया था।
Latest India News