श्रीनगर: कश्मीर में बड़ी संख्या में युवाओं के लापता होने की ख़बर है और माना जा रहा है कि ये आतंकवादी गुटों में शामिल हो गए हैं। ग़ौतलब है कि इस साल जुलाई में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद वह अलगाववादियों ख़ासकर युवाओं का आईकॉन बन गया है। ज़्यादातर युवा दक्षिण कश्मीर से लापता हुए हैं।
ख़बरों के मुताबिक़ पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग ज़िलों से दो महीने में क़रीब 80 युवा लापता हुए हैं। इनमें अधिकतर युवा पुलवामा से हैं।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने माना कि कश्मीर के ग्रामीण इलाक़ों में स्थिति साफ नहीं है और पुलिस पिछले दो महीने से आतंकवाद निरोधक अभियान के बजाय कानून-व्यवस्था पर ज़्यादा ध्यान दे रही है।
Latest India News