नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम को किया जाएगा। सूत्रा द्वारा बताया जा रहा है कि आज शाम को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मौजूदा मंत्रिमंडल से कई नेताओं को हटाया गया और कई नेताओं से उनका इस्तीफा ले लिया गया। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गंगवार मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के बरेली से सांसद हैं। इससे पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और महिला बाल विकास मंत्रालय से देबाश्री चौधरी, रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कौन-कौन पीएम आवास पर मीटिंग में हुआ शामिल
शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले, मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वालों में भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट, कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे, महाराष्ट्र से सांसद प्रीतम मुंडे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के पशुपति पारस और जनता दल (यूनाइटेड) के आरसीपी सिंह सहित कुछ अन्य नेता शामिल हैं।
Latest India News